Sunday, October 30, 2011

कम है बस यही बड़ा ग़म है





कितना भी सोचूं तो कम है





माँ को किस रूप में कहूँ, या मैं सुनूँ या मैं देखू





सब कम है कितना कम है !बस कम ही कम है





जितना तुम पास नही उतना ही कम है





ये मन का चैन उतना ही कम है





रिश्तों में कम है वादों में कम है





गर तू नही तो मैं ही कुछ कम है





हम में कुछ कम है





दिल में कुछ कम है





जग में सब कम है





उड़ तो गए तेरे बिन ,पर ही पर कम है





सब चेहरे है पर एक नज़र कम है





माँ तू जो नही तो मेरा अक्स कम है





हर तरह ,हर जगह, हर गली, हर मंजिल कम है





अब आजा माँ मुझमे तेरी बेटी कम है

2 comments:

  1. अब आजा माँ मुझमे तेरी बेटी कम है..

    बहुत सुंदर .... गहरा विचार

    ReplyDelete